सीडीपीओ से नहीं मिला संतोषजनक जवाब
नारेबाजी करते हुए पहुंची एसडीएम कार्यालय
गुंजन कैहरबा/निस
इन्द्री, 18 मई
पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिलने से गुस्सायी आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों ने सीडीपीओ कार्यालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया। वर्करों ने आंगनवाड़ी वर्करस एवं हैल्पर्स यूनियन के बैनर तले जोरदार नारेबाजी करते हुए सीडीपीओ एवं सरकार के खिलाफ रोष जताया। प्रदर्शन की अगुवाई कार्यकारी राज्य प्रधान मधु शर्मा, खण्ड प्रधान अमरजीत कौर व वर्कर नेता सुषमा कांबोज ने किया। प्रदर्शन के दौरान वर्कर एवं हैल्परों का प्रतिनिधिमंडल सीडीपीओ से मिला, लेकिन कथित तौर पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नारेबाजी करते हुए सैंकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर एसडीएम कार्यालय पहुंची। बुलावे पर कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिला और उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया।सीडीपीओ कार्यालय के सामने वर्करों एवं हैल्परों को संबोधित करते हुए मधु शर्मा व अमरजीत कौर ने कहा कि इन्द्री व नीलोखेड़ी खण्ड की आंगनवाड़ी वर्करों एव हैल्परों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। अधिकतर वर्कर व हैल्पर गरीब परिवारों से संबंध रखती हैं। बहुत सी महिलाएं विधवा हैं। वेतन नहीं मिलने से वर्करों के परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। वर्करों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से वे अपने बच्चों के स्कूलों में दाखिला फीस नहीं जमा करवा पाई हैं। बच्चों की किताबें भी नहीं खरीदी गई हैं। प्रदर्शन के दौरान बुलावे पर सीडीपीओ राजबाला मोर से यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मिला, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर वर्करों व हैल्परों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। वर्कर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। यहां भी कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर कमला, मोनिका, किरण, ममता, रेणू, शालिनी, रेखा, सुषमा, नरेश मैहला, शीला, राज, माया देवी, प्रमोद, सुनीता, अनारकली, कमलेश, सीमा, मंजू, उषा, राकेश सहित अनेक वर्कर मौजूद रही।
बाद में मधु शर्मा, अमरजीत कौर, सर्व कर्मचारी संघ के नेता सतपाल सैनी, मलकीत सिंह ने वर्करों की तरफ से एसडीएम प्रदीप कौशिक से मुलाकात की और समस्याएं रखी। एसडीएम ने वेतन नहीं मिलने की समस्या का पता करने के लिए खजाना अधिकारी को मौके पर बुलाया। खजाना अधिकारी ने कर्मचारी नेताओं को सारी स्थिति से अवगत करवाया। खजाना अधिकारी के आश्वासन पर एसडीएम प्रदीप कौशिक ने कर्मचारी नेताओं को सोमवार तक वेतन खातों में डलवाने का आश्वासन दिया।


No comments:
Post a Comment