Friday, 18 May 2018

बेटियों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

दूसरी कक्षा की निदा बतूल राष्ट्रीय स्तर पर रही अव्वल

जोहा ने तीन राज्यों में किया टॉप

तंजीमुल मकाबित लखनऊ द्वारा करवाई गई थी परीक्षा
इन्द्री, 17 मई (गुंजन )
यमुना नदी के साथ लगते गांव सैय्यद छपरा स्थित मदरसा हैदरिया में दूसरी कक्षा में पढऩे वाली छात्रा निदा बतूल ने तंजीमुल मकातिब लखनऊ द्वारा आयोजित परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। साथ ही पहली कक्षा की छात्रा जोहा बतूल ने तीन राज्यों में अव्वल स्थान पाया है। 
निदा बतूल

 दोनों छात्राओं की उपलब्धियों से गांव व मदरसे में खुशी का माहौल है। मदरसे के संचालक एवं मौलाना अकील रजा ने बताया कि देशभर में 1325मदरसों में से एक उनके मदरसे  की दो छात्राओं ने टॉप किया है। राष्ट्रीय स्तर पर निदा ने 150 अंक में से 147 अंक प्राप्त किए, वहीं जोहा ने 100 में से 93 अंक लिए। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा सिर्फ लिखित ही नहीं होती, बल्कि मौखिक भी होती है और विद्यार्थियों के ज्ञान को परखा जाता है। मदरसा कमेटी के प्रधान अजादार हुसैन,  गांव की सरपंच  चश्मै जैहरा, सै. हसन अब्बास, अजमे अब्बास, अली कौसर ने उपलब्धि पर बेटियों को बधाई दी।
जोहा बतूल


No comments:

Post a Comment