भाईचारा और तालीम से ही हम बढ़ सकते हैं आगे: मौलाना शमीम अब्बास
मदरसे की सिल्वर जुबली पर भाईचारे का दिया संदेश
इन्द्री, 15 मई (गुंजन कैहरबा)
मौलाना शमीम अब्बास ने इस मौके पर तकरीर करते हुए कहा कि भाईचारा और तालीम ही हमें आगे बढ़ा सकती है। मौलाना गजनफर ने कहा कि जगह-जगह मदरसे खोल कर शिक्षा की रोशनी फैलाने वाले मौलाना गुलाम अस्करी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका काम हम सबको प्रेरणा दे रहा है।
समारोह में मुफ्फरनगर से आए शायर शादाब गदीरी, फैजी सहारनपुरी, समर गंगोही, कंबर हरियाणवी, अब्बास अली सैय्यद छपरी ने अपनी नज्मों व गजलों के जरिये सामाजिक बुराईयों पर चोट की। मौलाना अकील रजा ने आए मेहमानों का शुक्रिय अदा किया। इस मौके पर मदरसा कमेटी के सदस्य अजादार हुसैन, हसन अब्बास, अली कौसर मौजूद रहे।
भाषण प्रतियोगिता में मौलाना रजा अब्बास ने पाया पहला स्थान-
मदरसे की सिल्वर जुबली के उपलक्ष्य में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं से भाषण प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर से आए मौलाना रजा अब्बास ने पहला, नौगावां से आए फरमान हैदर ने दूसरा और अदील हुसैन, हैदर मेहंदी और हसन मेहंदी ने तीसरा स्थान पाया। मदरसे से पांचवीं पास करके गए 36 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में नमाज के कलैंडर का विमोचन किया गया।



No comments:
Post a Comment