जरूरतमंदों की मदद करने के कौशल सिखाती है प्राथमिक सहायता: धीमान
इन्द्री, 28 नवंबर (गुंजन कैहरबा)गांव भादसों स्थित पावर ग्रिड में रैडक्रॉस करनाल के सौजन्य से प्राथमिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पावर ग्रिड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। शिविर में रैडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी एमसी धीमान प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर 23 से 30 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि बढ़ते ट्रैफिक और तनाव की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। प्राकृतिक, मानवीय आपदा और बिमारी की वजह से भी पीडित अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझते हैं। ऐसे में घायल, आपदा में फंसे लोगों और पीडि़तों को मदद की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक के पास जरूरतमंदों को ले जाने से पहले घायल को प्राथमिक सहायता की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि दूसरों की सहायता करना सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक सहायता में दूसरों की मदद कैसे की जाए के कौशल सिखाए। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की पट्टियां बांधना सिखाया। इस मौके पर पवन कुमार, रिशभ चड्ढा, सुमन शुक्ला, नवीन चंद्रा तिवारी, सतीश, सुमित कुमार, नरेन्द्र सिंह पटेल, मनप्रीत सिंह, मेरूगुमाला, सचिन कुमार, शुभम सैनी, शिव कुमार, नीरज सोनी, सुल्तान, रोहित कुमार, कल्याण , निकेत आनंद, शीशपाल व केशव प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।

